त्योहारों पर पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच किया गया फ्लैग मार्च
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटी है। थाना निचलौल में पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों जैसे गैस गन, एंटी राइट गन, 12 बोर पम्प एक्शन गन, हैंड ग्रेनेड और चिली बम चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।विशेषज्ञों द्वारा थानों में उपलब्ध सभी हथियारों की मरम्मत और निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेद्र मीना ने निर्देश दिया है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर समेत सभी थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। दंगा नियंत्रण के लिए विशेष ड्रिल का आयोजन किया जाए। सीओ और एसडीएम नौतनवा ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पीस कमेटी और ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठकें भी लगातार जारी हैं। त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील